बेस्ट मेडिकल सॉल्यूशन-नवीन रूप

हमारे बारे में 
बेस्ट मेडिकल सॉल्यूशन एक राष्ट्रीय त्रै-मासिक स्वास्थ्य पत्रिका है जो पिछले चार वर्षों से नियमित रूप से प्रकाशित हो रही है। हम स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में पत्रिका के माध्यम से सतत प्रयत्नशील रहे हैं। आम जनमानस के स्वास्थ्य संदर्भों को मंच उपलब्ध कराना और नई जानकारियां लोगों तक मुहैया कराने में पत्रिका ने सफलता हासिल की है। पाठक संख्या और प्रसार में हम नवीन आयाम हासिल करते रहे हैं। विगत वर्षों में पत्रिका के बैनर तले हमने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, तंबावूâ निषेध दिवस, डॉक्टर्स डे समेत अन्य कई महत्वपूर्ण अवसरों पर सफल कार्यक्रम आयोजित किये। आप सभी के समर्थन और सहयोग ने हमें आगे बढ़ने का संबल प्रदान किया है।
नया कदम  
समय के साथ बढ़ना प्रकृति का नियम है। पाठकों की आवश्यकताओं और व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं को ध्यान में रखते हुए बेस्ट मेडिकल सॉल्यूशन परिवार ने निर्णय लिया है कि प्रकाशन को मासिक अखबार में परिवर्तित किया जाए। इस बारे में हमने बड़े पैमाने पर पाठकों, चिकित्सकों, संगठनों और कारोबारियों से राय ली। सभी का मानना है कि यह बदलाव बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा। बदले हुए में आपका अपना बेस्ट मेडिकल सॉल्यूशन स्वास्थ्य समाचार पत्र जल्द ही आपके सामने होगा। आप सभी के महत्वपूर्ण व स्वागतयोग्य विचारों के लिए हम प्रतीक्षारत हैं। 


Popular posts from this blog

मैक्स अस्पताल के कंट्री हेड का स्वागत

आयुर्वेद और एलोपैथ को मिलाने के खिलाफ हुआ एएमए प्रयागराज

Inner Wheel Club Allahabad East Cancer Awareness Programme