प्रधानमंत्री ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची गगनचुंबी कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया
प्रधानमंत्री ने जनपद चन्दौली में
पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल का लोकार्पण किया
प्रधानमंत्री ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय की
63 फीट ऊंची गगनचुंबी कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया
वाराणसी में 99709.56 लाख रुपये की लागत से 34 परियोजनाओं का लोकार्पण
19820.39 लाख रु0 की लागत की 14 परियोजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री ने काशी-महाकाल एक्सप्रेस को रवाना किया
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उ0प्र0 सरकार तेजी से कार्य कर रही है: प्रधानमंत्री
वाराणसी, पूर्वांचल ही नहीं, आसपास के
प्रदेशांे का भी मेडिकल हब बनकर उभरा है
उ0प्र0 में विकास के उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हंै: प्रधानमंत्री
अन्त्योदय के प्रणेता पं0 दीनदयाल
उपाध्याय जी का सपना साकार हो रहा है: मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में काशी तीव्र गति से विकास की ओर अग्रसर
लखनऊ: 16 फरवरी, 2020
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज पड़ाव, जनपद चन्दौली में 39.74 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने स्मृति उपवन में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की 63 फीट ऊंची गगनचुंबी कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने वाराणसी में 99709.56 लाख रुपये की लागत से 34 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 19820.39 लाख रुपये की लागत की 14 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी को महाशिवरात्रि, रंगभरी एकादशी व होली पर्व की शुभकामनाएं दीं।